Scroll Top

घर बैठे हटाये चेहरे के बाल इन 4 तरीको से | Facial hair removal remedies

इन 4 तरीको से घर बैठे हटाये अपने चेहरे के बाल, चमक उठेगा फेस
अब आसानी से हटाये अपने फेस के अनचाहे बाल , अपनाये ये ४ तरीके जिससे न केवल चेहरे के बाल हथेंगे बल्कि बालो की ग्रोथ भी कम होती जाएगी |

फेसिअल हेयर रिमूव करने के लिए आप घर में ही मौजूद या फिर मार्केट में आसानी से मिलने वाले नेचुरल चीज़ों का उपयोग कर कर सकते है। ये सभी नेचुरल चीज़े आपके फेस को बिना कोई नुक़सान ( side effect) पहुँचाये, चेहरे की अंदरूनी चमक को बनाये रखेंगे और उसे सॉफ्ट बनने में मदद करेंगे।

Whatare the natural ways to remove facial hair: फेसिअल हेयर का होना नेचुरल बात है। ये हेमशा से हमारे फेस पे होते है, जो दिखाने में बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते। इसलिए अधिकतर लोग फेसिअल हेयर हटाने के लिए पार्लर जाते है या फिर घर पर ही ब्लीच, रेजर, और फेसिअल हेयर रिमूवर क्रीम या वैक्स का उपयोग करके अपने अनचाहे हेयर्स (unwanted facial hair) को रिमूव करते है।

पर ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने के बाद लोगो की अधिकतर शिकायत यही होती है कि फेस के हेयर बहुत जल्दी आ गये है, फेस रफ़ (rough) हो गया है, और पिंपल्स आ गये है। इसके बजाए हमे घर पर ही बनाये गये फेसिअल हेयर रिमूवल पैक को आज़माना चाहिए जो बहुत कम खर्च में आपको पलौर जैसा ही ग्लो देगा और सॉफ्ट स्किन भी। पर सबसे पहले एक बात आप जान ले, कोई भी फेस पैक या फेस हेयर रिमूवल क्रीम आप इस्तेमाल करे उससे पहले अपना फेस पानी से अच्छे से धो लें। इससे चेहरे की गन्ददी निकल जाएगी और फेस पैक चेहरे के अंदर तक जाके फेस को ग्लो और सॉफ्ट बनने में मदद करेगा।

R Read more: (homemade ubtan/ Facepack for glowing skin) इन ४ तरीको से अब घर पर ही बनाए उबटन और पाये चमकदार चेहरा मिण्टो में

आइये जानते है फेसिअल हेयर को रिमूव करने के 4 नेचुरल तरीक़े:

शहद और चीनी ( Honey + Sugar)

honey sugar wax remedy to remove face hair at home शहद और चीनी हर घर में आराम से मिल जाती है। शहद फेस को सॉफ्ट बनता है और चेहरे की गन्दगी को बाहर निकलता है | आपको क्या करना है सिर्फ़

  • २ चम्मच चीनी
  • १ चम्मच शहद
  • १ चम्मच पानी

लेना है। उसके बाद आपको इन सब चीज़ों को एक कटोरी में मिक्स करके 30 sec के लिए गरम करके। उसके बाद उसे फेस पे बालों के डायरेक्शन (direction) में लगा के, wax stripe की हेल्प से अपोजिट तरफ़ से हटा दें। इससे आपके फेस के बाल तुरंत निकल जाएँगे। उसके बाद आप फेस वाश करके और बाद में फेस क्रीम लगा के मसाज करके।

पपीता और हल्दी (Papaya + Turmeric)

papaya and turmeric facepack at home

पपीता हमारे फेस के लिये ही नहीं बल्कि बॉडी के लिये भी बहुत फ़ायदे मंद होता है। पपीता हमारे फेस के अन्दर मौजूद गन्दगी को साफ़ करने में मदद करता है और हल्दी चेहरे पे ग्लो लती है | आपको

  • १ कटोरी पपीता
  • १/२ चम्मच हल्दी

लेनी है और एक से मिक्स करनी है। अब इस फेस पैक को 15 to 20 mins के लिए फेस पे लगाये और हल्के हाथी से upward direction में रब करे। इससे फेस पैक के साथ आपके फेस के हेयर्स भी रिमूव होने लगेंगे।

ओट्स और केला (Oats + Banana)

oats facepack for face at home

ओट्स और केला जितना खाने में फ़ायदेमंद है उतना ही इसका फेस पैक चेहरे के लिये बहुत अच्छा और ऑयली स्किन को नार्मल स्किन बनाने में मदद करता है। इसके लिए आपको सबसे पहले ओट्स को मिक्सर में ग्राइंड करके एक पाउडर बनाना है। उसके बाद

  • १ कटोरी ओट्स पाउडर
  • १ पका केला

अब इन दोनों को अच्छे से मिक्स करना है। उसके बाद ये पेस्ट ब्रश की हेल्प से फेस पे सर्कुलर मोशन में लगाना है। जब ये पेस्ट सुख जाये तब इससे पानी से अच्छे से वाश कार्ल।

फिटकारी और गुलबजाल ( Alum + Rose Water)

fitcurry and gulabjal home remedy to remove facial hair

फिटकारी हम सभी के घर में बड़ी आसानी से मिल जाती है। हमारी मम्मियों के जमाने से फिटकारी के बहुत सारे फ़ायदे हमने सुने भी है और देखे भी है। तो आइए जानते है फिटकारी से आप अपने फेस के अनचाहे बालों को कैसे हटा सकते है। इसलिए लिए आपको १ फिटकारी लेनी है और उसका पाउडर बना लेना है, आप चाहे तो बाज़ार से फिटकारी पाउडर लेके भी आ सकते है। अब

  • १ कटोरी फिटकारी पाउडर
  • माप अनुसार गुलबजाल
  • १/२ नींबू

लेना है। अब इन सभी चीज़ों को अच्छे से मिक्स करके इसका पेस्ट बना लेना है। अब इस पेस्ट को फेस पे ब्रश की सहायता से लगाना है और जैसे ही पेस्ट सुख जाये, फेस को पानी से वाश कर लेना है।

नोट: यदि आपकी स्किन सेंसिटिव (sensitive) है तो नींबू एंड फिटकारी का उपयोग ना करे। इससे आपके फेस पे खुजली, पिंपल्स हो सकते है।

Leave a comment